Tohfa Of Pathan : बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने शाहरुख ने फैंस को दिया तोहफा,पठान की रिलीज डेट का किया ऐलान

0
490

मुंबई / Tohfa Of Pathan बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने पर अभिनेता ने अपने फैंस को खास तोहफा दिया है। जी हां ,शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘पठान’ की रिलीज डेट सामने आ गई है।

 

उन्होंने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पठान’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।

इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड मलाइका के साथ जन्मदिन मनाने वेकेशन पर निकले अर्जुन कपूर

मोशन पोस्टर भी किये साझा


अपने लुक का खुलासा (Revealing his look) करते हुए शाहरुख खान सोशल मीडिया पर मोशन पोस्टर(Motion poster) भी साझा किया है।  इस पोस्टर में गन-फ्लेक्सिंग डेंजरस लुक में नजर आ रहे हैं।

जो एक खतरनाक मिशन के लिए तैयार है। ‘पठान’ (Pathan) का पोस्टर जारी करते हुए शाहरुख खान लिखते हैं, ’30 साल….आपका प्यार और मुस्कान (Smiling)अनंत है।

चलिए अब ‘पठान’ की बात करते हैं। यह फिल्म 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल (Tamil)और तेलुगू भाषा (Telugu languages)में रिलीज हो रही है।’

शाहरुख़ के 30 साल—एक सिनेमैटिक मोमेंट


निर्देशक सिद्धार्थ आनंद कहते हैं, “शाहरुख खान के 30 साल भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपने आप में एक सिनेमैटिक मोमेंट  है।

हम उनके लाखों फैंस (millions of fans)के साथ इसे ग्लोबली सेलिब्रेट करना चाहते थे।

 

यह भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड मलाइका के साथ जन्मदिन मनाने वेकेशन पर निकले अर्जुन कपूर

 

‘आज शाहरुख खान का दिन है’


हमें इसके बारे में दुनिया को बताने की जरूरत है। यह टीम पठान का शाहरुख को अनगिनत यादों (countless memories) के लिए थैंक यू कहने का तरीका है।

जो सिनेमा में अपनी अविश्वसनीय यात्रा के दौरान उन्होंने हम सभी को दिया है।”

पसंद आएगा पठान में उनका लुक


वह कहते हैं, “पठान का शाहरुख खान का लुक बहुत सहेज (preserved) कर रखा गया।

दरअसल , दुनिया भर के फैंस लंबे समय से उनके लुक को जारी करने की मांग करते रहे हैं.

इसलिए ,हमें लगा कि इसे रिलीज करने के लिए इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता।  मुझे उम्मीद है कि लोगों को पठान का उनका लुक पसंद आएगा।

यह भी पढ़ें :     पति की कब्र पर बनाया शौचालय, एक सत्य कथा

वह ‘अल्फा मैन ऑन द मिशन’ 


सिद्धार्थ कहते हैं, “इस एक्शन थ्रिलर (action thriller) में वह ‘अल्फा मैन ऑन द मिशन’ हैं।  जो भारत में एक्शन जॉनर में नया बेंचमार्क स्थापित करेगा।

जब आपकी फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे सुपरस्टार हों, तो आपको हर मामले में शानदार रहना होगा।

मुझे नहीं लगता कि पठान के साथ हम दर्शकों (Audience) को कहीं से भी निराश करेंगे।

यह भी पढ़ें :     पति की कब्र पर बनाया शौचालय, एक सत्य कथा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here