इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हिंसा भड़क गई है। इमरान की पार्टी के समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और बवाल मचा रहा है। बुधवार सुबह लाहौर गर्वनर के घर को अज्ञात लोग ने आग लगा दी। देश में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। हिंसा में अब तक छह लोगों के मारे जाने की खबर है।
कई जगहों पर आगजनी की खबरें हैं। इमरान खान के समर्थकों के निशाने पर इस समय पाकिस्तान की सेना दिख रही है। खबर है कि प्रदर्शनकारियों ने पाक सेना के मुख्यालय पर भी धावा बोल दिया है।
सेना मुख्यालय पर हमला
मिली जानकारी के अनुसार इमरान खान के समर्थकों ने रावलपिंडी में सेना मुख्यालय और लाहौर में कोर कमांडर के आवास पर धावा बोल दिया।
उनके समर्थक लाहौर कैंट में कॉर्प्स कमांडर्स हाउस के घर में घुस गए। इमरान के समर्थक सेना मुख्यालय के बाहर जमा हो गए हैं और परिसर में घुसने से पहले पथराव भी करने की खबर है।यह पहली बार है जब सेना मुख्यालय पर धावा बोला गया है।
बड़ी संख्या में पीटीआई कार्यकर्ताओं ने फैसलाबाद शहर में गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह के आवास पर भी पथराव किया। इसी तरह, मुल्तान, झंग, गुजरांवाला, शेखूपुरा, कसूर, खानेवाल, वेहारी, हफीजाबाद और गुजरात शहरों में भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं।
लंदन में भी विरोध
उधर,लंदन में भी इमरान खान की गिरफ्तारी का विरोध हो रहा है। इमरान समर्थकों ने बड़ी संख्या में सड़क पर उतरकर अपना विरोध जताया।
This isn’t Pakistan. This is London. They’re kicking off at the arrest of the country’s former Prime Minister Imran Khan. pic.twitter.com/UDYqVNbLk5
— Steve Laws (@Steve_Laws_) May 9, 2023