कोलकाता // अपने बॉयफ्रेंड से प्यार में धोखा खाई 21 वर्षीया बंगाली अभिनेत्री बिदिशा डी मजूमदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या Bidisha D Majumdar committed suicide कर ली। उनका शव बीती रात
उनके नगर बाजार स्थित फ़्लैट में लटका मिला। बिदिशा 4 माह पहले ही इस फ़्लैट में रहने आई थी।
ख्यात बंगाली अभिनेत्री और मॉडल बिदिशा डी मजूमदार कल रात अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। अभिनेत्री की लाश संदिग्ध अवस्था में घर में मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
Bengali actor Bidisha De found dead at her residence in Kolkata
Read @ANI Story | https://t.co/jwGS3dBKJe#BidishaDeMajumdar #Bengaliactor #Kolkata pic.twitter.com/hZ7EtNzWR6
— ANI Digital (@ani_digital) May 26, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स media reports के मुताबिक 21 साल की बंगाली मॉडल और एक्ट्रेस बिदिशा ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बिदिशा नगर मार्केट Nagar Market में किराए के फ्लैट में रहती थी। बुधवार को पुलिस को उसका शव लटका मिला। दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण पुलिस दरवाजा तोड़कर फ्लैट के अंदर पहुंची। उभरती हुई मॉडल और अभिनेत्री (Budding model and actress)के शव को बरामद करने के बाद इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी देखें : करिश्मा तन्ना ने टू पीस बिकनी पहन दिया हॉट पोज,मचाई धूम
सुसाइड नोट भी बरामद
पुलिस जांच (Police investigation)में सामने आया कि बिदिशा Bidisha 4 महीने पहले ही नगर बाजार में रहने लगी थी। पुलिस को फ्लैट से एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में बिदिशा ने खुद को कैंसर से पीड़ित बताया है।
काफी तनाव में भी बिदिशा
अभिनेत्री के दोस्तों (Friends of the actress)का कहना है कि अपने बॉयफ्रेंड की वजह से काफी समय से डिप्रेशन (Depression for a long time)में थी। मिली जानकारी के मुताबिक बिदिशा का बॉयफ्रेंड अनुभव उसे धोखा दे रहा था। वह बिदिशा को डेट dating करते हुए तीन और लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में था। एक्ट्रेस Actress के दोस्तों का यह भी कहना है कि सुसाइड नोट में वह कैंसर (Cancer)से पीड़ित हैं, यह बयान पूरी तरह गलत है।