Relation with fiance: रिलेशन बनाने से मना किया तो मंगेतर ने उठाया यह कदम

0
266

ग्वालियर //  सगाई के बाद युवक अपनी मंगेतर fiancé को घुमाने ले गया । फिर मौका पाकर युवती को गलत तरीके से टच किया । रिलेशन Relation बनाने की कोशिश की। युवती ने उसकी नीयत भांप मना कर दिया।

इससे वो इतना नाराज हो गया कि दहेज में स्कॉर्पियो और पांच लाख रुपए की डिमांड कर दी। लड़की वालों ने देने में असमर्थता जताई तो उसने सगाई तोड़ दी। ये मामला ग्वालियर का है।

युवती के घरवालों ने लड़केवालों को बहुत समझाया। बदनामी की बात भी कही।लेकिन वे नहीं माने। परेशान होकर 30 साल की युवती महाराजपुरा थाना पहुंची।

जहां उसने पुलिस को बताया, कि उसकी सगाई 8 जुलाई को बिरला नगर  निवासी युवक के साथ हुई थी। सगाई का कार्यक्रम एक बड़े होटल में हुआ था। 8 दिसंबर को शादी की तारीख तय हुई। परिवार शादी की तैयारियों में लग गया। पिता ने मैरिज गार्डन, होटल, हलवाई भी बुक कर दिए।

यह भी पढ़ें : पति की कब्र पर बनाया शौचालय,और….Click

संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा

उधर, सगाई Engagement के बाद मंगेतर का भी घर आना-जाना शुरू हो गया। कई बार वो उसे घुमाने के बहाने बाहर ले गया।

यहां मौका मिलते ही वो गलत तरीके से टच करता। शादी तय होने से लड़की ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। लेकिन फिर वह संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा।

लड़की ने मना किया तो स्कॉर्पियो और पांच लाख रुपए की डिमांड कर दी। परिवार ने असमर्थता जताई तो शादी तोड़ दी। पुलिस ने दहेज प्रताड़ना और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है।

सगाई में दिए थे पांच लाख रुपए
पीड़िता Victim ने पुलिस को बताया कि सगाई में लड़के वालों की मांग पर पांच लाख रुपए दिए थे। साथ ही जिस होटल में सगाई हुई थी, वहां का पूरा खर्चा भी लड़की वालों ने ही उठाया था।

इसके अलावा सोने की चेन, अंगूठी भी दी थी। पीड़िता के अनुसार शादी की तैयारी में भी दो लाख रुपए खर्च हो चुके हैं।

अब शादी तोड़ने पर उनकी बदनामी हो रही है। सीएसपी  ने बताया कि शिकायत पर दहेज एक्ट व छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : अपशकुन है दूध का बार-बार गिरना , दोष से बचने के लिए करें ये उपाय  Click

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here