हवा में उछलकर इनका दही बड़ा हो जाता है और स्वादिष्ट !

0
531

“मालवा स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए जाना जाता है। स्थानीय दुकानदार भी अपनों की पसंद का ख्याल खूब रखते हैं। इंदौर की एक ऐसी ही दुकान स्वादिष्ट चाट,दही बड़े,पानी पुरी के लिए प्रसिद्ध है। यह जनाब दही बड़े का स्वाद बढ़ाने पहले उसे हवा में उछालते हैं फिर इसे ग्राहकों को देते हैं.. .”

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो में अनोखे तरीके से दही बड़ा बनाने का तरीका हर किसी को हैरान कर रहा है. वीडियो में बड़े पर दही डालने के बाद दुकानदार प्लेट को हवा में ऊंचा उछालता नजर आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Our Collection (@ourcollecti0n)

इंटरनेट की दुनिया में इन दिनों स्ट्रीट फूड्स से जुड़े कई वीडियोज देखने को मिल रहे हैं. खाने से जुड़े वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब देखे और पसंद किए जाते हैं.

एक ऐसा ही वीडियो  खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अनोखे तरीके से दही बड़ा बनाने का तरीका हर किसी को हैरान कर रहा है. वायरल हो रहा यह वीडियो एक दही बड़े की दुकान का है, जिसमें बड़े पर दही डालने के बाद दुकानदार प्लेट को हवा में ऊंचा उछालता नजर आ रहा है.

यह वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो अनोखे तरीके से दही बड़ा बनाने का है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में सबसे पहले एक दुकानदार बड़े पर दही डालने के बाद प्लेट को हवा में ऊंचा उछालकर, उसे कैच करता नजर आता है. इसके बाद वो उस पर थोड़ी सी चटनी डालता है . एक बार फिर प्लेट को हवा को उछालकर कैच कर लेता है. आखिर में वो उसके ऊपर मसाला और नमक छिड़कता है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो ‘ourcollecti0n’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में दही वड़े बनाने का तरीका हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे किसी ग्राहक ने शूट किया है. इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो को अब तक 46 हजार 338 लोगों ने लाइक किया है.

पाठक की राय ; इंदौर का है वीडियो
यह खबर पढ़ने के बाद Hardum.com के एक सुधि पाठक ने बताया की यह वीडियो सराफा बाजार इंदौर के जोशी जी दही बड़ा हाउस का है। यहाँ की मक्का कीस भी बेहद प्रसिद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here