UP Crime News: अलीगढ़ में दुल्हन की विदाई से पहले भिड़े दो पक्ष, लड़की के बाबा से बहस के बाद चले लाठी-डंडे

0
189

नगला बंजारा जगतपुर के रहने वाले चंदन सिंह की बेटी दीप्ति की बारात मंगलवार को आई हुई थी. हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी की सारी रस्में पूरी होने के बाद लड़की की विदाई से पहले बुधवार को गांव में दावत का आयोजन किया जा रहा था. इस दावत में गांव के ही रहने वाले रामनिवास को भी आना था. मनमुटाव के चलते रामनिवास नहीं आए. इसके बाद किसी तरीके से समझा बुझाकर उन्हें दावत में बुलाया गया.

 

लड़की के बाबा की हुई शख्स बहस

इसी दौरान अचानक लड़की के बाबा चंदन सिंह और रामनिवास में बात बिगड़ गई. बात इतनी बिगड़ी की गांव के ही दोनों पक्षों की महिला और पुरुष आमने-सामने आ गए. मारपीट के साथ-साथ लाठी-डंडे भी चलने लग गए. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो रही है. घटना की सूचना पर थाना अध्यक्ष गांव में पहुंच गए और आनन-फानन में घायलों को मलखान सिंह जिला हॉस्पिटल में इलाज के लिए भिजवा दिया.

अभी नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी

वही लड़की के बाबा चंदन सिंह की तहरीर पर रामनिवास और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. हालांकि, पूरे घटनाक्रम में अभी तक किसी की कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. सीओ सर्जना सिंह ने बताया कि गांव जगतपुर में एक शादी समारोह में परिवार के कुछ सदस्यों के बीच झगड़ा हो गया था. उसमें कुछ सदस्यों को हल्की-फुल्की चोटें आई थी. उनको उपचार के लिए भेज दिया गया. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. पीड़ित की तरफ से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here