भोपाल। चिया, किनोवा व काले गेहूं विभिन्न औषधियों व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर हैं। तीनों की ही फसल होती है। फिलहाल हम यहां चिया जिसे कुछ लोग सबजा व शिया भी कहते हैं। यह एक महत्वपूर्ण औषधि है। इसलिए इसे अपने आहार का हिस्सा बनाना लाभदायक है। खर्च भी बमुश्किल एक रुपए रोज और कोई साइड इफेक्ट भी नहीं। बस,खाने में किफायत बरतें यानी दिन में अधिकतम 10 या 20 ग्राम।
तिल की तरह होते हैं चिया बीज
चिया बीज काले तिल की तरह होते हैं।ये बीज तेज़ कत्थई रंग के और साइज में छोटे होते हैं। । चिया को बहुपयोगी औषधि कहा गया है। इसमें सर्वाधिक ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है। पोटेशियम, फाइबर, कार्बोहायड्रेट, प्रोटीन, जिंक, कॉपर, ओमेगा 6, वसा, सोडियम, फास्फोरस, जस्ता, तांबा, केल्शियम, मैगनीज आदि पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। चिया बीजों में शुगर नहीं होती है और ये ग्लूटेन (Gluten) से मुक्त होते हैं। इसमें एंटीस्पेटिक, एंटीफंगल और एंटी ऑक्सीडेंट भी होते हैं। इसके पौधे को साल्विया हिस्पानिका कहा जाता है। इसकी सर्वाधिक पैदावार अमेरिका में होती है। वहां मैक्सिकों का तो यह ड्राई फ्रूट है। भारत में कुछ लोगों ने इसकी फसल बोना शुरू किया है,लेकिन भारत में इस बीज का आयात मैक्सिको,ग्वाटेमाला,ऑस्ट्रेलिया आदि देशों से होता है। इसकी यहां कीमत करीब तीन सौ रुपए प्रति किग्रा है और यह आसानी से बाजार में मिल जाता है।
एक औंस अर्थात लगभग 28.35 ग्राम चिया बीज में होते हैं इतने पोषक तत्व
कैलोरी 138 ग्राम
प्रोटीन 4.7 ग्राम
वसा 8.7 ग्राम
कार्बोहाइड्रेट 12.0 ग्राम
फाइबर 9.8 ग्राम
लेप लगाएं,चेहरा चमकाएं
चेहरे की त्वचा ग्लो करने के लिए महिलाएं ही नहीं पुरुष भी बहुत क्रीम,जेली यूज करते हैं। लेकिन चिया सीड्स का पेस्ट बनाकर इसे सिर्फ 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाने से चेहरा ग्लो कर सकता है।
चिया बीजों का सेवन हमारे अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करता है। इसकी वसा संरचना हृदय रोग, कैंसर और संक्रमण की स्थिति से संबंधित जोखिमों को कम करने मै मदद करती है| चिया के बीज में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं, इसलिए ये किसी भी तरह के खाने को आसानी से पचाने की क्षमता रख्ते है। यह आंतों की सूजन और कब्ज को ठीक करता है। दरअसल, चिया बीज शरीर में जिलेटिन जैसे पदार्थ बनाते हैं। यह प्रीबायोटिक्स बैक्टीरिया को आंत में बढ़ने में मदद कर पाचन स्वास्थ्य में सुधार करता है। हर 100 ग्राम चिया सीड्स में 40 ग्राम के डायटरी फाइबर होते हैं जो स्वस्थ भोजन के पाचन को सहारा देने के लिए पर्याप्त है। कहा भी गया कि पेट ठीक तो सब कुछ ठीक।
तनाव और उच्च रक्तचाप को करता कम
चिया बीज मैग्नीशियम का एक बड़ा स्रोत है। जो शरीर में कोर्टिसोल के स्तर को कम करने में मदद करता पाया गया है। कोर्टिसोल एक हार्मोन है जो तनाव और उच्च रक्तचाप पैदा करने से जुड़ा है। इस प्रकार, चिया के बीज कोर्टिसोल को कम करते हैं और इस प्रकार तनाव और उच्च रक्तचाप को कम करने में मदद करते हैं।
दूर करे थकान
चिया के बीज में ओमेगा-3 फैटी एसिडभरपूर मात्रा में होता है। इसलिए इसके इस्तेमाल के बाद इंसान चुस्त.दुरुस्त रहता है। इसमें मौजूद मिनरल्स और विटामिन्स हमे काम करने की शक्ति प्रदान करते हैं। चिया सीड्स का सेवन करने से वर्कआउट में सुधार होता है। यह भोजन में सभी अवांछित चीनी को साफ कर सकता है।
https://youtube.com/shorts/04keiFsidXE?feature=share