Weekly Horoscope(17-23 April 2023): इन राशि के जातकों के लिए है भाग्यवर्धक यह सप्ताह

0
268

उज्जैन।Weekly Horoscope(17-23 April 2023)ज्योतिषशास्त्र में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि इस सप्ताह के आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं।

राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति (अवसर और चुनौतियों) के लिए तैयार हो सकते हैं । तो आइए जानते है कैसा रहेगा आपके लिए नया सप्ताह —-

मेष: आपके लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक रहने वाला है।लक्ष्य को हासिल करने सहयोगियों से स्नेह का व्यवहार करें,गुस्सा न करें तो बेहतर होगा।आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी।अलबत्ता नौकरी पेशा को अतिरिक्त आय हो सकती है।

सुख-सुविधाओं से जुड़ी चीजों पर खर्च भी होगा। व्यापार अपेक्षित कम लेकिन अधिक लाभप्रद रहेगा। सप्ताह के शुरुआत में यात्रा के भी योग हैं।प्रतियोगी परीक्षाओं में जुटे युवाओं के लिए इस सप्ताह में शुभ समाचार मिल सकता है।

अपनी व परिवार की बुजुर्ग महिलाओं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। शादीशुदा हैं तो दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा।

उपाय: दुर्गा चालीसा का पाठ करें। यथासंभव जरूरतमंद को दान करें।

वृषभ: दैनिक जीवन में उतारचढाव रहेगा। जोखिम भरा काम लेने से बचें। विरोध व अपमान से बचने बोली,क्रोध पर नियंत्रण रखना श्रेयस्कर होगा। हाथ तंग रह सकता है।  घरेलू खर्च बढेंगे। 

मित्र का सहयोग मिलेगा। व्यापारी बड़े निवेश से बचें। प्रेम संबंध में तीसरे का प्रवेश रिश्तों में खटास पैदा कर सकता है। इसे बातचीत से सुलझाना फायदेमंद रहेगा।जीवनसाथी की मदद मिलेगी।

उपाय: स्फटिक से बने शिवलिंग को सफेद चंदन और भस्म अर्पित करें।  

मिथुन: सप्ताह आपके लिए भाग्यवर्धक है। सभी का सहयोग मिलेगा। विरोधी परास्त होंगे। सोचे हुए काम समय पर पूरे होंगे। इससे आप स्वयं को उर्जावान महसूस करेंगे।कहीं से बडी रकम मिल सकती है। जो लोग नौकरी में हैं उन्हें अतिरिक्त आय होने के योग हैं।

राजस्व से जुड़े मामले कचहरी के बाहर ही निपटने से आपके सुकून मिलेगा। सप्ताह के शुरुआत में संतान से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा।

किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात के भी योग हैं। जो भविष्य में आपके लिए मददगार साबित होगा। जब सब कुछ अच्छा है तो प्रेम संबंध,दांपत्य जीवन भी स्वाभाविक है,सुखद रहेगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

उपाय: सप्ताह को और अधिक उत्तम बनाने केले के पौधे पर जल चढ़ाएंं। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। 

कर्क: सफलता बनी रहे इसके लिए लापरवाही व आलस्य से बचें।दफ्तर में भी काम को महत्व ही नहीं सौ फीसद दें। रोजगार के अवसर मिले तो लपक लें।

बुधवार,गुरुवार को खर्च बढ़ सकता है। कारोबारियों के लिए प्रतिस्पर्धी चुनौती देंगे। विद्यार्थी आलस्य से बचें। सप्ताह के अंत में अच्छी सूचना मिल सकती है।

महिलाएं यदि कामकाजी व नौकरीपेशा है। तो उन्हें घर .दफ्तर में सामंजस्य बैठाने में दिक्कत पेश आ सकती हैं। वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। प्रेम प्रसंग के मामलों में सप्ताह सामान्य है।

उपाय:भगवान भोलेनाथ को मीठा दूध अर्पित करें। रुद्राक्ष की माला से ओम श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र का जाप करें।

सिंह: मिश्रित फलदायी इस सप्ताह में समस्याएं बनी रहेंगी। इसके निराकरण में स्नेहीजनों का भरपूर साथ मिलेगा।

कामकाजी लोगों के लिए यह सप्ताह व्यस्तता भरा रह सकता है।बुधवार,गुरुवार सुखद व लाभकारी यात्रा के योग हैं।

भूमि या भवन मामलों में निवेश के अवसर आएंगे। प्रेम प्रसंग में प्रपोज करने से फिलहाल बचें। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।

उपाय: सूर्योदय के समय आदित्य स्तोत्र का पाठ करें। गाय का हलकी हल्दी मिश्रित आटे से बनी रोटी खिलाएं। 

कन्या
कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने वाणी और व्यवहार पर बहुत नियंत्रण रखने की आवश्यकता रहेगी। आपको इस बात का पूरा ध्यान रखना होगा कि आपकी बात से ही बात बनेगी और आपकी बात से ही बात बिगड़ेगी, इसलिए लोगों की छोटी-मोटी बातों को लेकर वाद-विवाद करने की बजाय उसे इग्नोर करना ही आपके लिए बेहतर रहेगा।

सप्ताह की शुरुआत में अचानक से कुछ बड़े खर्च आपका बजट बिगाड़ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में कामकाज की अधिकता आपके स्वाभाव में चिड़चिड़ापन ला सकती है। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में दिक्कतें आ सकती हैं। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको भूमि-भवन से जुड़े मामलों को सुलझाने खूब भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है।

कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। सेहत की दृष्टि से भी यह समय आपके लिए सही नहीं कहा जाएगा। कोई पुरानी बीमारी के उभरने या मौसमी बीमारी के चलते आपको शारीरिक-मानसिक कष्ट हो सकता है। विदेश में करियर-कारोबार के लिए प्रयासरत लोगों का इंतजार बढ़ सकता है। प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार की गलतफहमी न पैदा होन दें।

उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा और हनुमानाष्टक का पाठ करें।

तुला
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सुख-सौभाग्य को लिए हैं। यदि आप लंबे समय से अपने करियर या कारोबार को लेकर अच्छे समय के आने का इंतजार कर रहे थे तो इस सप्ताह वह खत्म हो सकता है।

किसी प्रभावी व्यक्ति या मित्र की मदद से रोजी-रोजगार की कामना पूरी होगी। व्यवसाय के विस्तार की योजना साकार रूप लेते हुए नजर आएगी। सप्ताह के मध्य में धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।

व्यवसाय से संबंधित की गई यात्राएं सुखद एवं मनचाहा लाभ दिलाने वाली साबित होंगी। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय से लाभ होगा। यदि आप लंबे समय से अपनी नौकरी में बदलाव की सोच रहे थे तो इस सप्ताह के अंत तक आपको कहीं से अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है। इस दौरान परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को कोई सुखद समाचार मिल सकता है।

संतान पक्ष की उपलब्धि परिवार की खुशियों का बड़ा कारण बनेगी। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ सुखद समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा में उनकी चालीसा का पाठ करें। शुक्रवार के दिन कन्या को मिठाई खिलाकर उसे आशीर्वाद प्राप्त करें।

वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने सोचे हुए कार्य को पूरा करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में उन लोगों से सावधान रहें जो आपके काम में अक्सर अड़ंगे डालने की कोशिश करते हैं। यदि आप मनचाही जगह पर तबादले या नौकरी में बदलाव के लिए प्रयासरत हैं तो आपको इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।

कोर्ट-कचहरी में चल रहे मामलों को बातचीत के जरिए बाहर ही सुलझा लेना बेहतर रहेगा, अन्यथा चीजें लंबी खिंच सकती हैंं, जिससे भविष्य में आपको लाभ की बजाय नुकसान होने की आशंका बनी रहेगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को मनचाही सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम की आवश्यकता रहेगी।

दूसरों से उधार न मांगना पड़े इसके लिए आपको सोच-समझकर धन खर्च करना होगा। प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार उतावलेपन से बचें और लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी न करें। इस सप्ताह जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है, ऐसे में किसी भी मसले को विवाद की बजाय संवाद से दूर करने का प्रयास करें, अन्यथा दांपत्य जीवन में कठिनाईयां आ सकती हैं।

उपाय: मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं और प्रतिदिन उनकी पूजा में सुंदरकांड का पाठ करें।

धनु
धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी भी कार्य को करते समय धैर्य बनाए रखने की बहुत जरूरत रहेगी। यदि आप किसी बड़ी योजना में धन निवेश करने या फिर भमि-भवन के क्रय-विक्रय की सोच रहे हैं तो इस संबंध में कोई भी निर्णय जल्दबाजी में न करें। इस बात की अनदेखी करने पर आपको पास के फायदे में दूर का नुकसान झेलना पड़ सकता है।

नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत रहेगी। इस दौरान काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही आपको बॉस के गुस्से का शिकार बना सकती है। सप्ताह के मध्य में अचानक से किसी छोटी या लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। यात्रा सुखद एवं नए संबंधों का विस्तार करने वाली होगी।

इस दौरान घर-परिवार के किसी सदस्य की बड़ी उपलब्धि आपके मान-सम्मान का बड़ा कारण बनेगी। किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। प्रेम संबंध को बनाए रखने के लिए अपने रिश्ते या फिर कहें अपने लव पार्टनर के प्रति ईमानदार रहें अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। सुखी दांपत्य जीवन के लिए जीवनसाथी के लिए कुछ पल जरूर निकालें।

उपाय: प्रतिदिन पूजा में भगवान श्री विष्णु को केसर का तिलक लगाएं और प्रसाद स्वरूप खुद भी माथे पर धारण करें।

मकर
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह पूर्वार्ध में उम्मीद से थोड़ी कम सफलता और सौभाग्य लिए रहने वाला है। हालांकि यदि आप चाहें तो अपने बुद्धि, विवेक और कर्म की बदौलत तमाम तरह की कठिनाईयों से बचते हुए इसे कहीं ज्यादा बेहतर बनाने में भी कामयाब हो सकते हैं क्योंकि उत्तरार्ध में आपको अपने इष्टमित्रों और परिजनों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलने से कठिन से कठिन काम आसानी से पूरे हो जाएंगे। यदि आप अपनी नौकरी में बदलाव की सोच रहे हैं तो इस संबंध में कोई भी फैसला भावनाओं में बहकर या क्रोध में आकर न लें। सप्ताह के मध्य में घर-परिवार के किसी बुजुर्ग की खराब सेहत आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है। इस दौरान आपको धन की कमी से भी जूझना पड़ सकता है। छात्रों को मनचाही सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास करना होगा। प्रेम संबंध की दृष्टि से इस सप्ताह आपको सोच-समझकर अपने कदम को आगे बढ़ाने की जरूरत रहेगी। जीवन की चुनौतियों का सामना करते समय जीवनसाथी आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा।

उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और रुद्राष्टकं का पाठ करें। शनिवार के दिन सतनजा दान करें।

कुंभ
कुंभ राशि के जातकों की इस सप्ताह किसी मित्र या प्रभावी व्यक्ति की मदद से किस्मत चमक सकती है। सप्ताह की शुरुआत लंबी या छोटी दूरी की यात्रा से होगी। यात्रा सुखद एवं करियर-कारोबार को आगे बढ़ाने वाली साबित होगी। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों को खूब सहयोग मिलेगा।

कायक्षेत्र में आपकी विशेष उपलब्धि के लिए सम्मानित या पुरस्कृत किया जा सकता है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छाात्रों और विदेश में करियर बनाने के लिए प्रयासरत लोगों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। इस सप्ताह उनकी मनचाही मुराद पूरी हो सकती है।

यदि आप लंबे समय से अपने व्यवसाय का विस्तार करने की सोच रहे थे तो इस सप्ताह आपकी यह कामना पूरी हो सकती है। खास बात यह कि ऐसा करते समय आपको अपने परिजन एवं शुभचिंतकों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल है। लव पार्टनर के साथ आपकी अच्छी ट्यूनिंग देखने को मिलेगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ सुखद पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे।

उपाय: प्रतिदिन हनुमत उपासना और सुंदरकांड का पाठ करें। शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाएं।

मीन
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और लाभ को लिए है। सप्ताह की शुरुआत में किसी बड़ी सफलता से आपके उत्साह, ऊर्जा और आत्मबल में वृद्धि होगी। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, जिसकी बदौलत आप अपने कार्यक्षेत्र में अपना बेस्ट देने में कामयाब रहेंगे। इस सप्ताह करियर-कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा सुखद एवं मनचाहा लाभ प्रदान करेगी।

नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। कामकाजी महिलाओं की किसी बड़ी उपलब्धि के चलते उनका न सिर्फ कार्यक्षेत्र बल्कि घर परिवार में भी सम्मान बढ़ेगा।

कार्यस्थल पर सहकर्मियों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। यदि आप लंबे समय से अपने पैतृक व्यवसाय को आगे बढ़ाने की योजना बना रहे थे तो इस सप्ताह आपकी यह कामना पूरी हो जाएगी। व्यवसाय में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा।

प्राॅपर्टी से जुड़े मसलों का हल निकल आने पर आप राहत की सांस लेंगे। सप्ताह के अंत में सत्ता सरकार से जुड़े किसी व्यक्ति की मदद से लंबे समय से अटका काम पूरा हो जाएगा। प्रेम संबंध मजबूत होंगे। लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करने के अवसर प्राप्त होंगे। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन भगवान विष्णु की पूजा पीले पुष्प चढ़ाकर करें और तुलसी की माला से उनके मंत्रों का जाप करें।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। Hardum.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here