“वास्तु के लिहाज से कुछ चीजें वाकई फायदेमंद है। ज्यादा लागत न हो और फायदे की उम्मीद है तो वास्तु के उपाय अपनाने में कोई बुराई नहीं। आखिर हम अपनी व परिवार की सुख,समृद्धि के लिए ही तो सब कुछ करते हैं।”
ऐसा ही एक पौधा है क्रसुला Crassula …। माना जाता है कि यह पौधा कुबेर देवता को काफी पसंद Lord Kuber likes this plant है। जिस घर में यह पौधा वहां कुबेर देवता की कृपा आती है। इसके अलावा ये कुंडली में शुक्र ग्रह को मजबूत करता है और धन लाभ में मदद करता है।
क्रासुला के पौधे Crassula plant को मनी ट्री, फ्रेंडशिप ट्री, लकी प्लांट,जेड प्लांट, गुडलक प्लांट और हिंदी में मोहिनी पौधे के नाम से भी जाना जाता है। देखने में यह पौधा छोटा होता है। इसकी पत्तियां हल्की,मोटी और गोलाकार होती है।
कहा जाता है यह पौधा धनवान बनाने के लिए बहुत शुभ होता है।इसे घर,ऑफिस,दुकान में रखने से यह धन का प्रवाह बढ़ाता है।
जो लोग आर्थिक स्थिति को सुधारना चाहते हैं,वे क्रसुला के उपाय को अपना कर देख सकते हैं।
आखिर मनी प्लांट भी तो हम लगाते हैं। माना जाता है कि क्रसुला प्लांट पैसों को आकर्षित करने में बहुत मदद करता है। क्रसुला का पौधा Crassula plant किसी भी छोटे से गमले में आ जाता है। यहां तक की इस पौधे को हैंगिंग प्लांट की तरह भी आप घर में लगा सकते हैं। इसके अलावा इस पौधे को ज्यादा पानी देने की भी आवश्यकता नहीं होती है।
पौधे को रखने दिशा अहम (Right direction)
घर में धन के प्रवाह को बढ़ाने के लिए इस पौधे को प्रवेश द्वार के दाहिनी तरफ रखना बहुत शुभ होता है। इसके अलावा घर के मेन गेट पर भी क्रसुला के पौधे को रख सकते हैं। इससे घर के लोगों के तरक्की के रास्ते खुल सकते हैं। 
इसी प्रकार, क्रसुला के पौधे को ऑफिस या दुकान पर रखना भी बहुत शुभ होता है। इस पौधे को ऑफिस में दक्षिण पश्चिम में रखने से पॉजिटिव एनर्जी आती है।जिससे ऑफिस में आप अच्छे तरीके से काम कर पाते हैं।
इससे कंपनी में आपकी कामयाबी Success के भी रास्ते खुल जाते हैं। क्रसुला प्लांट को आप घर के अंदर भी रख सकते हैं। लेकिन घर में रखने के बाद आपको इसकी अच्छी देखभाल करनी होगी। क्रसुला प्लांट को बालकनी में उत्तर या फिर पूर्व दिशा में रखना चाहिए।
क्रासुला का पौधा कहां लगाना चाहिए ?
1. धन लाभ के लिए उत्तर दिशा सबसे उत्तम
अगर आपको लगातार आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है या घर में पैसे की कमी बनी रहती है तो आपको इस पौधे को घर की उत्तर दिशा में लगाना चाहिए। इस पौधे को लगाते समय ध्यान रखें कि ये अंधेरे में ना रहे और इसकी पत्तियां हमेशा साफ रहें।
2. नौकरी में प्रमोशन के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें
क्या आप नौकरी में प्रमोशन चाहते हैं तो इस पौधे को घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें। या फिर आप इस पौधे को ऑफिस में अपने डेस्क पर भी रख सकते हैं। ये आपके लिए प्रमोशन का योग बनाएगा।
3. बिजनेस में कैश काउंटर के ऊपर रखें ये पौधा
अगर आप बिजनेस कर रहे हैं तो आपको इस पौधे को कैश काउंटर cash counter के ऊपर रखना चाहिए। इससे कुबेर देवता का आशीर्वाद बना रहता है। इसके अलावा ये आपके बिजनेस को बढ़ाने और प्रॉफिट की ओर ले जाने में मदद करेगा।
4. समृद्धि के लिए इसे घर की बालकनी और छत पर रखें
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में समृद्धि Prosperity बनी रहे तो आप इस पौधे को घर की बालकनी और छत Balcony and Terrace पर रख सकते हैं। दरअसल, जितना ज्यादा ये पौधा खुशहाल रहता है यानी कि लगातार इसे धूप मिलती रहती है, उतनी ही आपके घर में समृद्धि बनी रहती है।
5.यहां रखने से बचें
बस, ध्यान रखें कि इस पौधे को घर के बंद हिस्सों, दरवाजों और बेड रूम में लगाने से बचें। क्रसुला प्लांट को दक्षिण दिशा South direction में नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से ये नकारात्मक ऊर्जा Negative energy का कारण भी बन सकते हैं।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं Religious beliefs and Public beliefs पर आधारित हैं। Hardum.com इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।